अनुस्वार एक साहित्यिक पत्रिका है। इसका उद्देश्य साहित्य एवं साहित्यकारों के संबंध में सूचना उपलब्ध कराना एवं साहित्य के विभिन्न अंगों के बारे में उल्लेख काप्रयासहै तथा सामग्रीकीरचनावोंकाहिंदीमेंप्रस्तुतिकरनाहै।अनुस्वार, साहित्यिक पत्रिका की अवधारणा डॉ. संजीव कुमार, जो माने कवि एवं साहित्यकार हैं, के मस्तिष्क की उपज है। उन्होंने हिंदी साहित्य के विकास एवंसमीधीकेलिएप्रकाशनकियाहै। अनुस्वार एक त्रैमासिक पत्रिका है, जो पंजीकृत और विधिपालक पत्रिका है।